अन्त्ययोर्दशकेऽपि के सहायता से संख्याओं का वर्ग और गुणा करना.
एकाधिकेन पूर्वेण से वर्ग: इस सूत्र के प्रयोग से 5 से अंत होने वाली संख्याओं का वर्ग किया जा सकता है.
जैसे: 35, 45, 65, 135, 125, 115 आदि का वर्ग.
35 का वर्ग
35 में 'पूर्व' अंक है 3 और 3 का एकाधिक होता है 4. इसलिए 35^2 =3x4\25 =1225
125 का वर्ग
125 में 'पूर्व' अंक है 12 और 12 का एकाधिक होता है 13. इसलिए 125^2 =12x13\25 =156\25 =15625
कुछ और उदाहरण--
- 1995^2 =199x200\25 =39800\25 =3980025
- 325^2 =32x33\25 =1056\25 =105625
- 535^2 =53x54\25 =2862\25
- 95^2 =9x10\25 =90\25 =9025.
- 35^2 =3x4\25 =12\25 =1225.
अब किसी भी एक 5 से अंत होने वाली संख्या के वर्ग पर विचार कीजिये :
25^2 =25x25 --इसमें दोनों के 'पूर्व' अंक एक ही हैं और 'अंतिम' अंक 5 और 5 हैं अर्थात अंतिम' अंक का योग 10 है.
इस प्रकार यह नियम वैसे सभी संख्याओं पर भी लागू होता है जिनमें अंतिम अंको का योग 10 हो. इसके लिए एक उपसुत्र है -----------
25^2 =25x25 --इसमें दोनों के 'पूर्व' अंक एक ही हैं और 'अंतिम' अंक 5 और 5 हैं अर्थात अंतिम' अंक का योग 10 है.
इस प्रकार यह नियम वैसे सभी संख्याओं पर भी लागू होता है जिनमें अंतिम अंको का योग 10 हो. इसके लिए एक उपसुत्र है -----------
'अन्त्ययोर्दशकेपि' का 'प्रयोग में' अर्थ है: अंतिम वाले का योग 10 हो या 10^n हो. n प्राकृत संख्या है.
अर्थात् 10 हो, या 100,1000, या 10000 या ..... हो.
जैसे- 56x54, 102x108,157x143 651x649 ,1998x1992,1998x1002 इत्यादि में, क्रमशः 6+4=10; 2+8=10; 57+43=100; 51+49=100; 8+2=10; 998+002=1000 है.
अब इनमें एक और बात पर ध्यान दीजिये, 1998x1992 में 'पूर्व' 199 है और 'अंतिम' में 8 और 2 है, जबकि 1998x1002 में 'पूर्व' 1 है और 'अंतिम' में 998 और 002 है.
1998x1992 के गुणा पर विचार करें
दोनों के 'पूर्व' एक समान है और 'अंतिम' (जो कि 8 और 2 है ) का योग 10 है. इसलिए उपरोक्त नियम इस पर काम कर जायेगा.
अब इनमें एक और बात पर ध्यान दीजिये, 1998x1992 में 'पूर्व' 199 है और 'अंतिम' में 8 और 2 है, जबकि 1998x1002 में 'पूर्व' 1 है और 'अंतिम' में 998 और 002 है.
1998x1992 के गुणा पर विचार करें
दोनों के 'पूर्व' एक समान है और 'अंतिम' (जो कि 8 और 2 है ) का योग 10 है. इसलिए उपरोक्त नियम इस पर काम कर जायेगा.
- 'पूर्व' को, 'पूर्व' के एकाधिक (एक-अधिक) से गुणा करेंगे. यहाँ पूर्व' है 1 और 199 का एकाधिक है 200 इसलिए 199x200=39800.
- 'अंतिम' है 8 और 2 (जिसका जोड़ =10). 8x2 करेंगे. और इससे मिलेगा 8x2=16.
- इस तरह से 1998x1992= 39800\16 =3980016.
1998x1002 के गुणा पर विचार करें
'पूर्व' है 1 और 'अंतिम' में है 998 और 002.
- 1 को 1 के एकाधिक से गुणा करने पर, 1x2=2 मिलता है.
- अंतिम है 998और 002 (जिसका जोड़ है 1000). 998x002 =998x2 =(2000-4) =1996, किन्तु आधार 1000 है इसलिए अंतिम के गुणनफल से 6-अंक मिलना चाहिए यदि ऐसा नहीं होता है तो 0 की सहायता से 6-अंक पूरा करेंगे. इस तरह से 001996 मिला.
- अतः 1998x1002 =2\003996 =2001996.
कुछ और उदाहरण:
- 54x56 =5x6\4x6 =30\24 =3024
- 43x47 =4x5\3x7 =20\21 =2021
- 119x111 =11x12\9x1 =132\09 =13209
- 125x125 =12x13\5x5 =156\25 =15625.
यह आसान है यदि आपको नही लगता है तो --- गुणा के 'उर्ध्वतिर्यक' सूत्र का प्रयोग करें. 16 सूत्रों के साथ में हमने उर्ध्वतिर्यक का एक उदाहरण दिया है उसे समझने का प्रयास करें. यदि नहीं समझ पा रहे हों तो आप comment करके बतायें. आप हमारे facebook page पर भी सवाल कर सकते हैं साथ ही उस पर आपको 11 से गुणा करने की आसान विधि मिल जायेगी.
21 टिप्पणियां:
294×206
294x206 = [2x(2 ka ekadhik)]\(94x6) = (2x3)\(94x6) = 6\(600-36) =6\(564) = 6\0564 =60564. kyoki aadhar 100 hai isliye 'antim' me 4-digit honga.
13×17
नमस्कार ,
13x17 =
'पूर्व' =1, एकाधिक =2.इस प्रकार 1x2/3x7 =2/21. =221.
अतः 13x17 =221.
इसी तरह से 11x19 = 1x2/1x9 =2/09. ----ध्यान दें कि 1x9=9 आता है जबकि हमें दो अंक चाहिए अतः 09 लिखेंगे।
तब 11x19 =209 होगा।
'आधार' में जितने शून्य (0) हो, दाएं तरफ उसका दोगुना अंक चाहिए। इन दोनों में गुणा में आधार 10 था अतः दो अंकों की आवश्यकता थी.
38*38
1264
Vrdik habit pahele de samjaia
Hi! This is my first comment here so I just wanted to give a quick shout out and say I genuinely enjoy reading your blog posts. Can you recommend any other blogs
architbansalgwl.blogspot.com blogs that go over the same topics? Thanks a ton!
https://architbansalgwl.blogspot.com/2020/10/we-cant-live-without.html
87 ka
8455268772
135 ka ekadhiken purven
125
Fir 12×17 btana bro
136
60024
12×13 iska ekadhiken purven vidhi me answer 206 aa rha but 12×13=156 hota hai . how its possible please tell me
221
325 me 5 ka kya hoga
Mice
एक टिप्पणी भेजें