आपने इस निखिलं नवतः सूत्र का गुणा करने में प्रयोग सीख लिया है. (यदि नहीं तो क्लिक करें)
अतः भाजक(divisor), आधार संख्या के निकट --
**यह भाग (division)की एक विशेष स्थिति(special case) है इस विधि से सभी 'भाग' करना सरल नहीं है.
**आधार से अधिक के भाजक (101,105,111,इत्यादि ) से भाग देने के लिए 'परावर्त्य योजयेत् ' सूत्र का प्रयोग करते हैं.
पहले विस्तार से सीखेंगे उसके बाद देखेंगे कि एक बार में कैसे बनाया जा सकता है.
1 . 1245/ 99 =
चरण (step)-1
[[[आगे बढ़ने से पहले -- रेखांक या शिरोरेखा (vinculum) के संबंध में जान लेना आवश्यक है.
B.भाग करने में.
अब तक आप समझ चुके होंगे कि 'निखिलं' सूत्र का प्रयोग आधार संख्या से संबंधित है. यहाँ पर यह सुनिश्चित करना होगा कि भाजक (divisor) आधार के निकट हो.
**(इस विधि से उप-आधार के निकट के संख्या से भी भाग दिया जा सकता है).
**(इस विधि से उप-आधार के निकट के संख्या से भी भाग दिया जा सकता है).
अतः भाजक(divisor), आधार संख्या के निकट --
- 10 के निकट:- 8 ,9.
- 100 के निकट:-72, 73,74,84,87,97,98 इत्यादि.
- 1000 के निकट :- 7988, 8888,8989,9989 इत्यादि.
- 8999998 , 9999987 , .......... इत्यादि.
**यह भाग (division)की एक विशेष स्थिति(special case) है इस विधि से सभी 'भाग' करना सरल नहीं है.
**आधार से अधिक के भाजक (101,105,111,इत्यादि ) से भाग देने के लिए 'परावर्त्य योजयेत् ' सूत्र का प्रयोग करते हैं.
पहले विस्तार से सीखेंगे उसके बाद देखेंगे कि एक बार में कैसे बनाया जा सकता है.
1 . 1245/ 99 =
चरण (step)-1
- सबसे पहले भाजक (divisor;यहाँ 99 ) का पूरक लिखेंगे (99 का पूरक 01 है).
- भाज्य (dividend ;यहाँ 1245) में से, दाएँ(right) से गिनते हुए उतने अंक अलग कर लीजिये जितना शून्य (zero) आधार में होगा (यहाँ आधार 100 है).
- 45 को अलग करें. 99 का पूरक (01), 99 के नीचे लिखें.
चरण-2
1 को ज्यों का त्यों नीचे उतार दीजिये.
चरण-3
नीचे उतारे गए 1 से, 0 और 1 गुणा करने पर क्रमशः 0 और 1ही प्राप्त होगा. इस 0 और 1 को क्रमशः 2 और 4 के नीचे लिख दीजिये.
चरण-4
चरण-2 में हमने 1 को नीचे उतारा था अब 2 और 0 को जोड़कर नीचे उतारेंगे. (2+0 = 2).
*4 के नीचे वाले 1 को कुछ नहीं करना है.
चरण-5
अब हम चरण-3 के जैसे ही 2 से, 0 और 1 को गुणा करेंगे जिससे क्रमशः 0 और 2 प्राप्त होगा. इस 0 और 2 को क्रमशः 4 और 5 के नीचे लिख दीजिये.
चरण-6
अंत में 4 और 5 के नीचे लिखी संख्याओं को जोड़ दीजिये. इस प्रकार (4+1+0=)5 और (5+2=)7 प्राप्त हुए.
यहाँ 12/57 में :- भागफल (quotient) = 12 और शेषफल (remainder) = 57
2. 2136/98 =
- सबसे पहले 98 का पूरक 02 लिखिए. 2136 में से 3 6 अलग कर लीजिये.
- अब 2 को ज्यों का त्यों नीचे उतार दीजिए.
- (नीचे लिखे हुए) 2 को 0 और 2 से गुणा करने पर क्रमशः 0 और 4 प्राप्त होगा. इस 0 और 4 को क्रमशः 1 और 3 के नीचे लिखें
- पुनः 1 और 0 को जोड़कर नीचे उतार दें. (1+0 =1)
- (नीचे लिखे हुए )1 को 0 और 2 से गुणा करने पर क्रमशः 0 और 2 ही प्राप्त होगा. इस 0 और 2 को क्रमशः 3 और 6 के नीचे लिखिए.
- अंत में (3+4+0 =7 ) और (6+2 =8 ) को नीचे लिखने पर 21/78 प्राप्त होता है.
- इस प्रकार भागफल(quotient) =21 और शेषफल(remainder) =78.
3. 10101/88=
- 88 का पूरक 12 लिखिए, 10101 में से दाएं के दो अंक अलग कर लीजिये (क्यों? -क्योंकि 88 का आधार 100 में दो शून्य हैं).
- 1 को ज्यों का त्यों नीचे उतार दीजिये, इस 1 से 1 और 2 में गुणा करके क्रमशः 1 और 2 ही प्राप्त होता है. प्राप्त हुए संख्या (1 और 2) को क्रमशः 0 और 1 के नीचे लिखेंगे.
- अब 0 और 1 को जोड़कर नीचे उतार दें.(0+1 =1). इस 1 से फिर से 1 और 2 में गुणा करके क्रमशः 1 और 2 ही प्राप्त होगा जिसे चित्र में दिखाए अनुसार लिखेंगे.
- अब 1+2+1 =4 नीचे उतार दें. इस 4 से 1 और 2 में गुणा करके क्रमशः 4 और 8 प्राप्त होता है जिसको चित्र में दिखाए अनुसार लिखेंगे.
- अंत में 0+2+4 =6 और 1+8 =9 लिख दीजिये.
- इस प्रकार 114/69 प्राप्त होता है जिसमे Q=114 और R =69.
जबकि 2136/98 में 21/36 बाँटा गया है जिसमे 21 में अंकों की संख्या दो है ,इसलिए हल करते समय दो ही पंक्तियाँ बनी है. (उदाहरण-2 देखें)
*इस जानकारी का प्रयोग आगे करेंगे.
4. 111/73
- 73 का पूरक 27 है.
- 111 में दो अंक अलग कर लिए. (क्योँ ?)
- 1 को ज्यों का त्यों उतर लिया गया.
- 1 को 2 और 7 से गुणा कर लिख दीजिये.
- अंततः जोड़ने पर 1/38 प्राप्त हुआ अतः Q =1, R =38..
- यहाँ पर दो प्रकार से लिखा गया है (चित्र में).दोनों में कुछ विशेष अंतर तो नहीं है, किन्तु दूसरा प्रकार हमें आगे सहायता करेगा.
- स्वयं हल करने का प्रयास करें.
- यहाँ एक बात ध्यान देने योग्य है कि-- 2/11 में बाएं ओर केवल एक अंक है इसलिए हल करते समय केवल एक ही पंक्ति बनेगा.इस प्रकार के छोटे हल बिना इतना लिखे भी प्राप्त कर सकते हैं.
6. 212/77
इसमें स्पष्ट रूप में 2 और 3 के दोगुने को दायें ओर जोड़ दिया गया है. Q =2 और R =58.
7. 282/77
इसमें स्पष्ट रूप में 2 और 3 के दोगुने को दायें ओर जोड़ दिया गया है. Q =2 और R =58.
7. 282/77
- Q =2. किन्तु R =128 या 128.
- यह थोड़ा अलग है, इसमें शेषफल(remainder) 128 आ रहा था जो कि 77 से बड़ा है.
- लेकिन ऐसा तो गलत है.
- तो इसको हल करने के लिए एक और बार 128 को भी इसी विधि से भाग देकर नए भागफल(quotient) को पुराने वाले से जोड़ दीजिये. साथही शेषफल दूसरा वाला मान्य होगा.
- इस प्रकार वास्तविक Q = 2+1 =3. और R =51.
इसका एक सरल उपाय है (बंद आकृति में किये गए हल को देखिये) -
- जैसा कि उदाहरण 5. में कहा गया था कि गणना मन में भी किया जा सकता है.
- यहाँ 128 या (128) को भाग देने के क्रम में 1 को नीचे ज्यों का त्यों उतारना है तो अलग से लिखे बिना भी वहीं उतार दीजिये.
- फिर सारी क्रियाएँ पहले जैसी ही , 1 से 2 और 3 में गुणा करके क्रमशः 2 और 3 प्राप्त होगा जिसे क्रमशः 2 और 8 के नीचे लिखिए.
- अंत में सब को जोड़ दीजिये, 3/51 प्राप्त होगा.
- इस प्रकार Q =3 और R =51.
- सब कुछ सामान्य ही है.
- शेषफल के लिए 4+6 =10 (या 10) और 6+6=12 (या 12). इस प्रकार शेषफल 1012 अर्थात 1/(0+1)/2 = 112 या 112.
- सामान्य रूप से भी 46 + 66 =112 या 112.
- 112 भाजक(divisor,78) से बड़ा है अतः भाग की क्रिया आगे भी चलेगी.
- 1 को ज्यों का त्यों 3 के नीचे उतार दीजिये फिर इसी 1 से 2 और 2 में गुणा करके क्रमशः 2 और 2 ही प्राप्त होता है.
- अंत में जोड़ने पर 4/34 प्राप्त होता है. Q =4 R=34.
[[[आगे बढ़ने से पहले -- रेखांक या शिरोरेखा (vinculum) के संबंध में जान लेना आवश्यक है.
- संख्याओं के दशमलव प्रणाली में, 213 का मतलब होता है 200+10+3.
- 589 =500+80+9.
- 2346 =2000+300+40+6.
- इन संख्याओं के अंक 5 से छोटे हैं जो गणना(calculation) के समय सहायक बन जाते हैं.
- इन संख्याओं में अंक धनात्मक (+ve)और ऋणात्मक(-ve) दोनों हैं
- तो चिन्हों से संबधित नियम सामान्य रूप से प्रयोग होते हैं जैसे: गुणा में (+)x(+) =(+); (-)x(-) =(+); (+)x(-) =(-)x(+) =(-) इसी प्रकार जोड़-घटाव के भी नियम लागू होते है.
**यहाँ एक बात पर ध्यान देने की आवश्यकता है कि रेखांक (vinculum) ज्ञात करने के लिए 'निखिलं' सूत्र का ही प्रयोग करना है.
जैसे - 867 में अंत वाले अंक (अर्थात 7) को 10 में से घटाना है शेष सभी अंको(अर्थात 8,6) को 9 में से घटाना है.ओर फिर सबसे बाएं में कोई धनात्मक संख्या बचे तो उसमे एक जोड़ दें ,अथवा यदि कोई धनात्मक संख्या न बचे तो 0 मानकर उसमें 1जोड़ दें.
इस प्रकार सरलता से 867 =1133 (इसमें 1,3,3 तीनों ऋणात्मक हैं). और सबसे पहले का 1 स्वयं ही लगा दिया है. ]]]
जैसे - 867 में अंत वाले अंक (अर्थात 7) को 10 में से घटाना है शेष सभी अंको(अर्थात 8,6) को 9 में से घटाना है.ओर फिर सबसे बाएं में कोई धनात्मक संख्या बचे तो उसमे एक जोड़ दें ,अथवा यदि कोई धनात्मक संख्या न बचे तो 0 मानकर उसमें 1जोड़ दें.
इस प्रकार सरलता से 867 =1133 (इसमें 1,3,3 तीनों ऋणात्मक हैं). और सबसे पहले का 1 स्वयं ही लगा दिया है. ]]]
9. 11001/88
10. 9789/87 =
- सभी क्रियाएँ पहले की ही तरह सामान्य हैं.
- इसमें 124/89 प्राप्त होता अर्थात R =89 जोकि 88 से बड़ा है.
- इसलिए पुनः भाग करना होगा किन्तु 89 में तो दो ही अंक हैं और हमें तो दो अंक अलग करना है(क्योंकि भाजक88 काआधार 100 है जिसमें दो शून्य है).
- इसलिए 89 = 111 (जहाँ1= -1)
- अंत में (-1+1 =0); (-1 +2 =1)
- इस प्रकार Q =125 ,R =1 .
10. 9789/87 =
- इसमें शेषफल के स्थान पर 567 आ रहा था जिसे 633 (जहाँ 3 = -3) लिखा गया है.
- अंत में (-3 +7 =4) और (-3 +8 =5)
- इस प्रकार Q =112 ,R =45.
- **6 को 1और 3 से गुणा करने पर क्रमशः 6 और 18 आएगा. इस प्रकार 618 =6+1/8 =78. इतना न किये बिना 13x6 =78 भी एक बार में लिख सकते हैं क्योंकि इससे उत्तर में कोई अंतर नहीं आता.
- इस प्रश्न को पहले ही प्रवर्तित कर के आसानी बना सकते हैं.
- 1 को जो का त्यों उतार दिया गया है.
- इस 1 से 1और 3 गुणा करने पर क्रमशः 1 और 3 ही आता है. चित्र में लिखे अनुसार लिखिए.
- फिर 0+1 =1 को निचे उतार दीजिये, इस 1 से पुनः 1 और 3 ही प्राप्त होगा जिसे चित्रानुसार लिखिए.
- अब (-2+3+1 =2) इस 2 को उतार दीजिये. फिर इस 2 से 1 और 3 में गुणा करने पर क्रमशः 2 और 6 प्राप्त होता है.
- अंत में जोड़ने पर, (-1+3+2 =4) और (-1+6 =5) प्राप्त होता है.
- इस प्रकार Q =112 ,R =45.
आप स्वयं प्रयास करें--
1. 12345/8888 =
2. 111/89 =
3. 12321/8897 =
4. 10102/899 =
5. 210012/8997 =
6. 111/73 =
7. 225/9=
8. 20137/9819 =
9. 1245/99 =
10. 480/8 =
सारे ही प्रश्न सरल हैं , सावधानी पूर्वक हल करें , यदि कहीं किसी तरह की समस्या हो तो comment करके बताएँ ,आप हमारे facebook page पर भी आ कर प्रश्न पूछ सकते है.
----- धन्यवाद -----